PF की विस्तृत जानकारी यहाँ प्राप्त करे | PF Withdrawal process, UAN ,Change in Name, Change in Address ,Balance check ,PF Login , KYC ,Withdrawal form PDF

PF जिसका हिंदी अर्थ है भाविस्यनिधि है जिसे अंग्रेजी में प्रोविडेंट फण्ड भी कहते है |कर्मचारी भाविस्यनिधि १९५२ में लागू किया गया था जिसके अंतर्गत स्थाई कर्मचारी को इसमें पंजीकृत किया जायेगा | इसमें आपके मूल वेतन का 12 प्रतिशत कर्मचारी भविष्य निधि योजना और कुल वेतन का 0.75 प्रतिशत कर्मचारी राज्य बिमा निगम में प्रति माह कटी जायेगी |

पीफ वेब पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद आप यूजर id और पावोर्ड के द्वारा लोगिन कर के PF Withdrawal process, UAN ,Change in Name, Change in Address ,Balance check ,PF Login , KYC ,Withdrawal form PDF व अन्य जाकारी प्राप्त कर सकते है |

हर कर्मचारी को चाहिए की पपीफ कटवाना चाहिए ताकि सैलरी की कुछ धनराशी आप बचा सके और उतने ही मात्रा में कंपनी भी उसमे इन्वेस्ट करती है

पीफ के बारे में अन्य जानकारी देखने के लिए