पीएफ पोर्टल पर नाम ,अकाउंट और KYC कैसे अपडेट करे

पीएफ मतलब प्रोविडेंट फण्ड जिसे भविष्य निधि कहा जाता है |कर्मचारी भविष्य निधि १९५२ में लागू किया गया था जिसके अंतर्गत स्थाई कर्मचारी को इसमें पंजीकृत किया जायेगा |इसके माध्यम से अगर आप किसी प्राइवेट या सरकारी संसथान में काम करते है तो आपके बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत कटा जाता है उतना की पैसा कंपनी भी आपको देगी जोकि आपके अकाउंट UAN के द्वारा संचालित किया जाता है |

इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे आप अपने pf में अपना नाम बदल सकते है ,बैंक अकाउंट कैसे अपडेट करे

Contents

KYC कैसे अपडेट का क्या फायदा है

  • आपका अकाउंट अपडेटेड रहेगा |
  • आपको ऐसा कोई मेसेज नहीं आएगा की KYC अपडेट करना है |
  • आपको पैसा निकलने में आसानी होगी |
  • अगर आपको पैसा निकलना है तो KYC अपडेट होना चाहिए |

पीएफ पोर्टल पर नाम ,अकाउंट और KYC कैसे अपडेट करे

  • सबसे पहले आपको पीएफ पोर्टल पे जाना है –https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php |
  • आप इसके होम पेज पहुच जायेंगे जहा आपको Employee Corner पे क्लिक करना है |
  • अब आपको सर्विस आप्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पे क्लिक करे |
  • लोगिन पेज आपके सामने खुल जायेगा |
  • UAN number और पासवर्ड भर दे |
  • उसके बाद लोगिन पे क्लिक कर दे |
  • अब आप अपने पोर्टल में लोगिन हो गए है |
  • Manage आप्शन के ड्रॉप डाउन मेनू में KYC पे क्लिक करे|
  • जो भी डॉक्यूमेंट अपडेट करना है
प्रश्न – पीएफ केवाईसी कितने दिन में अपडेट होता है

पीएफ केवाईसी आप ऑनलाइन स्वयं ही कर सकते है जो की तुरंत हो जायेगा जो की आपको उसी समय दिख जायेगा |लेकिन अगर आपको अपने नाम या fathers Name बदलने में कंपनी में जाकर HR से करवाना है |

प्रश्न – आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

आधार नंबर से पीएफ चेक करना है तो सबसे पहले आपको अपना आधार pf से attach होना चाहिए ,जिसमे mobile रजिस्टर्ड होना चाहिए |उसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड mobile से इस number पे क्लिक करे 01122901406|

प्रश्न – पीएफ अकाउंट में KYC कैसे अपडेट कैसे करे

पीएफ अकाउंट में KYC अपडेट करने के लिए सबसे पहले

  • www.epfindia.gov.in
  • वेबसाइट पे जाए > employee corner में जाए >अपने UAN से लोगिन करे >उसके बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा >मैनेज सेक्शन में KYC अपडेट का आप्शन आएगा जिसमे आप KYCअपडेट कर सकते है |

    Leave a Comment