उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Shadi Anudan Yojana Online Apply

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना / उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2022| उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना आवेदन 2022 | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ऑनलाइन फॉर्म | उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2022 |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की का प्रारंभ राज्य सरकार द्वारा की गयी | इस योजना को हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आरम्भ की गयी | इस योजना के द्वारा राज्य सरकार हमारे देश के निम्न जातीय के गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिए उन्हें 51000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते है | योजना का लाभ केवल अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति , अन्यपिछड़े वर्ग , अल्पसंख्यक , सामान्य वर्ग के परिवार की बेटियों को ही मिलेगी | हम इस आर्टिकल में आपको यूपी शादी अनुदान योजना के बारे विस्तार से बताने जा रहे है |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Shadi Anudan Yojana Online Apply

UP Shadi Anudan Yojna 2021

उत्तर प्रदेश कन्या विवाह अनुदान योजना के अनुसार हमारे मुख्यमंत्री जी गरीब वर्ग के परिवार की बेटी की शादी के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें सहायता प्रदान कर उनकी सबसे बड़ी मुसीबत को कम कर कन्या जन्म को प्रोत्साहित करते है| UP Shadi Anudan Yojna 2021 के अनुसार विवाह करने हेतु आवेदन करने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष या उससे अत्यधिक होनी चाहिए | इस स्कीम के अनुसार एक परिवार के दो बेटियों को ही सिर्फ इसकी लाभ मिल सकती है | इस योजना से गरीबी सीमा के अंतर्गत आने वाले परिवार ही प्राप्त कर सकते |

Uttar Pradesh Shadi Vivah Anudan Scheme Apply Online

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के तहत जो भी लाभार्थी इस योजना में आवेदन करना चाहते वे लोग गरीबी सीमा के अंतर्गत आने चाहिए क्योकि इस योजना में निम्न कोटि के परिवार ही होने चाहिए | इसी तरह ऐसे परिवार जो गावों में रहते है उनकी वार्षिक आय लगभग इस योजना के तहत 46080 रूपए होनी चाहिए तथा शहरी क्षेत्र के लोगो की वार्षिक आय 56460 रूपए या उससे अधिक नही होनी चाहिए |जो भी अभिलाषित व्यक्ति Uttar Pradesh Vivah Anudan Yojna 2021 आवेदन करना चाहते है वे इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

Contents

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना से सम्बन्धित आवश्यक जानकारिया

योजना – उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021

राज्य – उत्तर प्रदेश

शुरुआत की गयी – मुख्य मंत्री आदित्यनाथ जी के द्वारा

योजना की धनराशी – 51000/- रूपए

लाभार्थी – यूपी राज्य की बेटिया

आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन

मुख्य उद्देश्य – गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता करना

आरम्भ वर्ष – 2021

ऑफिसियल वेबसाइट – http://Shadianudan.upsdc.gov.in

Uttar Pradesh विवाह अनुदान योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश के नागरिक जो फाइनेंसियल रूप से कमजोर और परिवार का पालन का पोषण करने में असमर्थ है ऐसे व्यक्तियों के बेटियों के शादी लिए ही उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना को आरम्भ की गयी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बेटियों के जन्म से हो रहे नकरात्म लोगो के सोच को दूर करना है|, तथा इसका लाभ अनुसूचित जनजातीय, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग, पिछरी जातीय वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना |

UP Shadi Anudan Yojana 2022

प्यारे दोस्तों आपको बता दे की उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के तहत लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली राशी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डाल दी जायगी, पर इसके लिए आवेदक के पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट राष्टीय होनी अनिवार्य है | यूपी विवाह अनुदान योजना का लाभ केवल वही लोग ले सकते है जिनकी बेटी की शादी तय हो चुकी हो अर्तार्थ शादी तय होने के 90 दिन के भीतर या 90 दिन के बाद ही स्वीकार्य होती है |सबसे आवश्यक बाते, एक परिवार के सिर्फ दो ही बेटी के लिए आवेदन दे सकते है |इस योजना के अनुसार बालिकाओ को अनुदान के साथ-साथ चिकित्सा सहायता भी प्रदान की जायगी |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 का मुख्य लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल हमारे गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान की जायगी |
  • इस योजना के तहत लोगो की लड़कियों के प्रति नकारात्मक सोच को परिवर्तित करना |
  • योजना का लाभ यूपी के नागरिक/मूल निवासी के लिए है |
  • यूपी विवाह अनुदान योजना 2021 के अंतगर्त अनुसूचित जनजातीय, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग, पिछरी जातीय वर्ग के परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता करना |
  • कोई भी इच्छुक परिवार जो इस योजना का लाभ चाहते है वे इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते |
  • इसके तहत बालिका की उम्र 18वर्ष तथा बालक की 21वर्ष उम्र होनी अनिवार्य है |

यूपी विवाह अनुदान योजना के मुख्य दस्तावेज

  • आवेदक की आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आवेदक की शादी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के मुख्य पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये |
  • इस योजना के अंतर्गत लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक का अपना बैंक खाता होना चाहिए और वह खाता राष्ट्रीय खाता हो |
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजातीय, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग ही पात्र होंगे |
  • उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2021 आनुसार ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय 46080 रूपए तथा शहरी क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 56460 रूपए होनी चाहिए |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 की ऑनलाइन आवेदन करने प्रकिया

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के कर सकते है .

उत्तर प्रदेश के निवाशी जो भी इस योजना से लाभ लेना चाहते है और इसके पात्र है वो इसका ऑनलाइन आवेदन दे सकते है :

  • सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| जहा होम पेज खुल के सामने आएगा .
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
  • नए पंजीकरण के लिए आपको सामान्य,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदन पे क्लिक करे |
  • आपके सामने इसका फॉर्म खुल के आ जाएगा |फॉर्म में पूछे गए सारी जानकारी आपको भरनी होगी जैसे की
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
  • आवेदक का विवरण
    • बेटी के शादी की तिथि
    • जनपद
    • शहरी/ग्रामीण क्षेत्र
    • तहसील
    • आवेदक का फ़ोटो
    • पुत्री का फ़ोटो .
    • आवेदक का नाम
    • पुत्री का नाम
    • वर्ग जाति
    • जाति प्रमाण पत्र संख्या
    • पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी
    • आवेदक के पिता या पति का नाम
    • आवेदक का लिंग
    • पुत्री के पिता नाम
    • पुत्री के साथ आवेदक का सम्बन्ध
    • यदि आवेदक विधवा या विकलांग है
    • वर का पूरा पता
    • mobile नंबर
    • ईमेल id
    • शादी का विवरण
    • वार्षिक आय का विवरण- वार्षिक आय, आय प्रम्मान पत्र शंख्या
    • बैंक का विवरण- बैंक का नाम ,खता संख्या ,बैंक सखा ,बैंक पासबुक का फ़ोटो कॉपी
  • जानकारी दे देने के बाद आपको डॉक्यूमेंट attach भी करना होगा जिसका आप्शन आपको फॉर्म में ही मिल जाएगा इसके बाद Save पे क्लिक करे |
  • आपका सामान्य,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदन पूर्ण हुई |

अन्य पिछरा वर्ग श्रेणी आवेदन करने की प्रक्रिया

shadi anudaan form
  • इसके लिए आपको http://shadianudan.upsdc.gov.in/ जो की उप सरकार की आधिकारी वेबसाइट पे जान है |
  • आपके सामने होम पेज खुल के सामने आएगा वह अन्य पिछरा वर्ग श्रेणी आवेदन का आप्शन दिखेगा उसपे आपको क्लिक करना है |जिससे आपके सामने एक फॉर्म खुल के आएगा |
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना सुरु कर दीजिये जैसे की :-
    • बेटी के शादी की तिथि
    • जनपद
    • शहरी/ग्रामीण क्षेत्र
    • तहसील
    • आवेदक का फ़ोटो
    • पुत्री का फ़ोटो .
    • आवेदक का नाम
    • पुत्री का नाम
    • वर्ग जाति
    • जाति प्रमाण पत्र संख्या
    • पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी
    • आवेदक के पिता या पति का नाम
    • आवेदक का लिंग
    • पुत्री के पिता नाम
    • पुत्री के साथ आवेदक का सम्बन्ध
    • यदि आवेदक विधवा या विकलांग है
    • वर का पूरा पता
    • mobile नंबर
    • ईमेल id
    • शादी का विवरण
    • वार्षिक आय का विवरण- वार्षिक आय, आय प्रम्मान पत्र शंख्या
    • बैंक का विवरण- बैंक का नाम ,खता संख्या ,बैंक सखा ,बैंक पासबुक का फ़ोटो कॉपी
  • जानकारी दे देने के बाद आपको डॉक्यूमेंट attach भी करना होगा जिसका आप्शन आपको फॉर्म में ही मिल जाएगा इसके बाद Save पे क्लिक करे |
  • आपका अन्य पिछरा वर्ग श्रेणी आवेदन पूर्ण हुई |

अलपसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन फॉर्म कैसे भरे

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
  • इसके लिए यूपी सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in/ बनाया है |इस्पे आपको जाना होगा |
  • अब आप होम पेज पे आ चुके है ,यहाँ आपको नए पजीकरण में अलपसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन का आप्शन दिख जाएगा उसपे क्लिक करे .
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल के सामने आ जायेगा जहा आपको पूछी गयी जानकारी देनी होगी |
    • बेटी के शादी की तिथि
    • जनपद
    • शहरी/ग्रामीण क्षेत्र
    • तहसील
    • आवेदक का फ़ोटो
    • पुत्री का फ़ोटो .
    • आवेदक का नाम
    • पुत्री का नाम
    • वर्ग जाति
    • जाति प्रमाण पत्र संख्या
    • पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी
    • आवेदक के पिता या पति का नाम
    • आवेदक का लिंग
    • पुत्री के पिता नाम
    • पुत्री के साथ आवेदक का सम्बन्ध
    • यदि आवेदक विधवा या विकलांग है
    • वर का पूरा पता
    • mobile नंबर
    • ईमेल id
    • शादी का विवरण
    • वार्षिक आय का विवरण- वार्षिक आय, आय प्रम्मान पत्र शंख्या
    • बैंक का विवरण- बैंक का नाम ,खता संख्या ,बैंक सखा ,बैंक पासबुक का फ़ोटो कॉपी
  • जानकारी दे देने के बाद आपको डॉक्यूमेंट attach भी करना होगा जिसका आप्शन आपको फॉर्म में ही मिल जाएगा इसके बाद Save पे क्लिक करे |
  • आपका अलपसंख्यक वर्ग श्रेणी पूर्ण हुई |

शासनादेश डाउनलोड कैसे करे

  • शासनादेश डाउनलोड करना बहुत ही आसन है इसके लिए आपको http://shadianudan.upsdc.gov.in/ वेबसाइट पे जाना है |
  • होम पेज खुल के आएगा जिसके बाद आपको उपर के ही मेनू में शासनादेश का आप्शन दिख जायेगा ,उसपे क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने तीन आप्शन आएगा
    • सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग शासनादेशClick here
    • अन्य पिछरा वर्ग श्रेणी शासनादेशClick here
    • अलपसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेशClick here
  • इनमे से जिसका भी शासनादेश आपको चाहिए उसपे क्लिक करना है |
  • जिसके बाद शासनादेश का पीडीऍफ़ फॉर्मेट आपके सामने खुल के आ जायेगा
  • अब आपके सामने पीडीऍफ़ फॉर्मेट खुल जायगी जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है |

यूपी कन्या शादी अनुदान आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया

shadi anudan sanshodhan

आप यूपी कन्या शादी अनुदान योजना में संशोधन की प्रक्रिया कर पायंगे इसके लिए आपको निचे लिखे सभी स्टेप्स को फॉलो करनी होगी जैसे :

  • इसके लिए यूपी सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in/ बनाया है |इसपे आपको जाना होगा |अब आपके सामने होम पेज खुल जायगी |
  • वेबसाईट के होम पेज में “आवेदन पत्र संशोधन /फाइनल सबमिट करे “विकलप पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको निचे पूछी गयी कन्या शादी अनुदान आवेदन के सम्बन्ध में मांगी गयी सभी जानकारी देनी होंगी |
  • इसमे आपको मुख्य रूप से आवेदक का नाम, बैंक खाते की जानकारी और लोगिन पासवर्ड की जानकारी देनी होंगी
  • इसके बाद captcha को भरे और लोगिन बटन पर क्लिक करे |
  • आपके सामने शादी अनुदान आवेदन के लिए फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप संशोधन कर सकते है |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना स्तिथि जाँच कैसे करे

आपको उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की स्थिति जाँच करने के लिए निचे दिए गये मतवपूर्ण निर्देशों का पालन करे |

  • आप सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये इसकी होम पेज खुल कर सामने आयगी |
  • होम पेज खुलने के बाद आपको आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर आपके सामने आ जायगी जिसमे आपको कन्या शादी अनुदान से सम्बन्ध में जानकारी मांगी जायगी
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
  • जैसे की आवेदक का नाम, बैंक अकाउंट नम्बर और पासवर्ड |
  • इसके बाद चित्र में दिए गये कैप्चा को भरना है इसके बाद लोगिन पर क्लिक करे |
  • आपके स्क्रीन पर कन्या अनुदान योजना आवेदक की स्थिति खुल जायगी जहा आपके आवेदन की स्थिति मिल जायगी |

आवेदन प्रिंट कैसे करे

अगर आपको कन्या आनुदान योजना का आवेदन पत्र प्रिंट करना है तो इस आसन विकल्प को करके आप प्राप्त कर सकते है|

  • इसके लिए आपको यूपी सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जहा होम पेज खुल कर सामने आयगी |
  • होम पेज पर आवेदन पत्र प्रिंट का आप्शन आपको दिखेगी जिस पर आपको क्लिक करना है |
  • आपके सम्न्बे नई लोगिन फॉर्म खुल कर आयगी |
  • जंहा आपको अवेदन संख्या, बैंक खाता संख्या और पासवर्ड भर कर लोगिन पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपका अवेदन पत्र का पीडीऍफ़ खुल आयगा उससे आप डाउनलोड कर ले |

Contact Information

  1. सामान्य,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग (Toll free number) -18004190001
  2. अन्य पिछरा वर्ग श्रेणी आवेदन (Toll free number) – 18001805131
  3. अलपसंख्यक वर्ग श्रेणी (Toll free number) – 0522-2286199

शादी विवाह अनुदान से सम्बन्धित कुछ सवाल (FAQs)

Q1- शादी विवाह अनुदान योजना क्या है ?

Ans – शादी विवाह अनुदान योजना यूपी सरकार के द्वारा चलाई गयी एक योजना है जिसमे गरीब परिवार (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछरे जाति, अलपसंख्यक,सामान्य वर्ग )के लोगो के बेटियों की विवाह के लिए उन्हें आर्थिक रूप से सरकार के तरफ से मदद दी जाती है|शादी विवाह अनुदान योजना को यूपी सरकार ने उन गरीब परिवार के लिए सुरु किया जो अपनी बेटियों की शादी करने में सक्षम नही|

Q2 – यूपी सरकार द्वारा विवाह अनुदान योजना में कितनी राशी मिलती है ?

Ans– यूपी सरकार द्वारा (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछरे जाति,अलपसंख्यक,सामान्य वर्ग )के परिवारों के पुत्री की विवाह में मदद करने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी शादी अनुदान योजना 2021 के तहत लाभार्थी कन्या को 51000/-रूपए की राशी प्रदान की जायगी|

Q3 – शादी विवाह अनुदान योजना से एक परिवार में कितनी बार मदद मिल सकती है?

Ans– इस योजना के अनुसार एक परिवार से मुख्य रूप से सिर्फ दो बेटियों को ही आर्थिक रूप से मदद मिल सकती और वो भी पाने के लिए उन्हें शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद आवेदन देने के बाद ही मिल सकती है अर्थात एक पिता के सिर्फ दो बेटियों को मिल सकती है|

Q4 – विवाह अनुदान लिस्ट को किस प्रकार खोल सकते है?

Ans– विवाह अनुदान लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले उत्तरप्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in// पर जाकर क्लिक करने पर वेबसाइट की होम पेज पर आपको विवाह अनुदान योजना 2021के लिस्ट का लिंक मिल जायगी| जिसे पर क्लिक करने पर उत्तरप्रदेश शादी/विवाह अनुदान योजना लिस्ट डाउनलोड कर सकते है|

Leave a Comment