शौचालय सूची 2021 | New Sauchalay List| ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखें

हेल्लो दोस्तों आज हमलोग अपने इस आर्टिकल में शौचालय योजना के बारे में जानेंगे| जैसा की हम जानते है की हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय योजना मिशन चलाई गई है इस योजना के अंतर्गत सभी लोग शौचालय बनवाने के लिए आवेदन आशानी से दे सकते है| शौचालय योजना केंद्र सरकार के द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है| हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र में टॉयलेट की गंभीर समस्या थी मुस्किल से कुछ ही घरो में होती थी इसलिये प्रधान मंत्री के द्वारा सभी लोगो को कुछ रूपए टॉयलेट बनवाने के लिए दी जा रही है| यह राशी लगभग 12000 रूपए के आसपास होगी |इसका लाभ उठाने के लिए गांव के लोगो पंचायत के मुखिया के पास आवेदन देनी होगी और इस आवेदन को वो लोग आगे भेजते है और फिर लिस्ट जारी की जाती है | इस लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है जो की इस आर्टिकल में आगे बताया गया है |

Contents

प्रधानमंत्री शौचालय योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री शौचालय योजना को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शुरू की गयी इस योजना से ग्रामीण/शहरी क्षेत्र को आसानी से टॉयलेट उपलब्ध करवाने के लिए मोदी जी 12000 रूपए देते है और यह पैसे शीधे- शीधे आपके अकाउंट के बैंक खाते में जायगी और इस प्रोसेस के बीच दूसरा कोई भी पैसे खाने वाले बिचोलिया नही होंगे यह सुरक्षित आपके खाते में ही जायगी |

प्रधानमंत्री शौचालय योजना कब सुरु की गयी?

स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Mission) के अंतर्गत 2 October 2014 राजघाट, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सुरु किया गया था| इस योजना का मुख्य उद्द्द्देश सिर्फ हमारे भारत देश को स्वच्छ और साफ बनाना था |

प्रधानमंत्री शौचालय योजना की उद्देश्य?

हमलोग जानते है देश के ग्रामीण /शहरी क्षेत्र में अभी भी कई ऐसे इलाके है जिसमे सभी लोगो के घरो में टॉयलेट की सुविधा नही है उनकी आमदनी इतनी नही होती है की वो इसे बनवा सके| जैसा की हम सब जानते है की आज भी हमरे देश में ग्रामीण इलाके में लोग शौचालय का इस्तेमाल नहीं करते और बहुत से लोगो के पास शौचालय है भी नहीं |इस प्रधानमंत्री शौचालय योजना का उद्देश्य यही है की घर घर तक शौचालय की शुबिधा सब लोगो को मिले और उन लोगो को इसके कारण कोई बिमारियों और परेशानी का सामना न करना परे | तो हम कह सकते है की प्रधानमंत्री शौचालय योजना का उधेश्य हम स्वच्छ ,हमारा परिवार स्वच्छ ,हमारा गाँव स्वच्छ और हमारा देश स्वच्छ |

प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लाभ

  • इस योजना से गरीब लोगो को सबसे अत्यधिक मदद मिलेगी |
  • इस योजना के बारे में लोगो को ऑनलाइन सभी जानकारी आसानी से मिल जायगी |
  • शौचालय योजना का उपयोग करने के लिए लोगो खुद से पैसे नही लगाने परेंगे |
  • इस योजना से शहर/ग्रामीण क्षेत्र में गरीब और अमीर सभी लोग अपने घरो में शौचालय बनवा सकते है|
  • इस की सभी जानकारी ऑनलाइन वेब साईट में मिल जाती है|
  • इस योजना का लाभ कितने लोगो को मिली ,कितनो को नही मिली ,कितने लेने वाले है ऐसे सभी जानकारी आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाती है|
  • शौचालय योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने में भारत देश में बहुत सहायता मिलेगी| |

प्रधानमंत्री शौचालय योजना सूची लिस्ट में अपने नाम को कैसे देखे ?

हमारे देश के निवाशी भाई- बहन जो लोग भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो लोग नीचे दिए गये सभी स्टेप को देखे और उसी तरह फॉलो करे इस तरीके से आप आसानी से अपने नाम को लिस्ट में देख सकते है|

  • सबसे पहले आपलोगों को सरकार के द्वारा बने गये साईट के लिंक पर प्रेस करना होगा जिससे की सरकार की होम पेज खुल जायगी फिर उस पर क्लिक करनी होगी जो की इस प्रकार होगी
शौचालय सूची 2021 | New Sauchalay List| ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखें
  • अब आपको पहले इस होम पेज में [ A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered लिखी दिखेगी उस पर आपको क्लिक करना है |

शौचालय सूची 2021 | New Sauchalay List| ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखें
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो तीन आप्शन आयगी
  • 1) All State,
  • 2) All District,
  • 3) All Block
  • इनमे आपको अपनी राज्य, जिला ,और ब्लाक की जानकारी भरनी होगी और फिर View Report में क्लिक करना होगा जिसके बाद ग्रामीण सूची की लिस्ट निकलेगी उस लिस्ट में आप अपने नाम को खोज सकते है |

Swachh Bharat Mission – Gramin

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिसियल वेबसाइट की होम पेज खुल जायगी |
  • इस पेज में पहले आपको Contact Us पर क्लिक करके State Government के आप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे की एक नई पेज खुल जायगी जो की इस प्रकार होगी |

इसमे सबसे पहले आपको अपने State और Category की जानकारी देने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा और फिर स्वच्छ भारत मिशन के की पूरी लिस्ट आपके सामने निकल जायगी की कितने ग्रामीण/शहरी लोगो को इस योजना की लाभ मिली है और कितनी को नही , कितनो को मिलने वाली है,आदि अपने नाम को आसानी से आप लिस्ट में देख सकते है |

Leave a Comment