NCC Cadets Training App Download।Eligibility। Apply

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी ट्रेनिंग के लिए एक ऐप लॉन्च किया है।जिसके माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।इस आज मतलब 27 अगस्त 2020 को राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया है।साथ में वीडियो conferencing के जरिए एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से दूर दराज वाले इलाके जहा आर्मी नेवी या एयरफोर्स नहीं पहुंच पाती है वाहा के स्टूडेंट्स को भी ट्रेनिंग देने में आसानी होगी।तो आप भी अगर एनसीसी में अप्लाई करना चाहते है तो इस पोस्ट NCC cadets training app download।Eligibility। apply का अंत तक पढ़े।

Contents

NCC क्या है कुछ जरूरी जानकारी

एनसीसी का इंग्लिश में full form National credit corp है और हिंदी में राष्ट्रीय । इसकी सूरुवात 1948 में 72 साल पहले हुई थी।अभी इसके 14 लाख कैडेट है इसके 15 लाख करने के लिए 1लाख लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।यह दुनिया की सबसे बड़ी वर्दीधारी युवा संगठन है।

एनसीसी का हेड DG of 3rd militry rank के अधिकारी होते है।एनसीसी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अन्तर्गत आता है।एनसीसी में अभी 17 रीजनल डायरेक्टर है।ये सभी डायरेक्टर सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को देखते है।

NCC Cadets Training App Download-DGNCC APP

आपको बता दे की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने 15अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पे कहा था कि एनसीसी के विस्तार का समय आ गया है ।इसके लिए 1लाख नए एनसीसी कैडेट को ट्रेनिंग दी जाएगी ।ये ट्रेनिंग खासकर सीमावर्ती और समुद्र के किनारे वाले इलाकों के नौजवानों को दिया जाएगा, ताकि जब प्राकृतिक आपदा जैसे तूफ़ान आए तो इसका इस्तेमाल किया जा सके।एनसीसी कैडेट को नेचुरल डिजास्टर कि भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

अगर आप भी एनसीसी का हिस्सा बनना चाहते है तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के apply कर सकते है।बस आप high school या college के स्टूडेंट होने चाहिए।इसके पूरा होने पे आपको इसके कंप्लीशन का सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

इसे 173 coastal और boarder छेत्र में फैलाया जाएगा ।1 लाख कैडेट में कोशिश है को एक तिहाई लड़की को रखा जाए और उन्हें भी ट्रेनिंग दी जाए।

DGNCC TRAINING ऐप डाउनलोड कैसे करे

  • सुबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पे जाए
  • वहां सर्च bar में टाइप करे DGNCC APP.
  • उसके बाद इनस्टॉल पे क्लिक करे.
  • इनस्टॉल करके आप इसे ओपन के के NCC की ट्रेनिंग ऑनलाइन कर पायेंगे
  • डायरेक्ट लिंक – क्लिक here

इस अप्प के माध्यम से सीनियर और जूनियर NCC कैडेट ट्रेनिंग मटेरियल देख पाएंगे

जैसे की-

  • Syllabus
  • Precis
  • Training videos
  • FAQs

इसे भी पढ़े – Harit-path-app

NCC की कैसे होगी ट्रेनिंग / Eligibility

एनसीसी की ऐसे तो ट्रेनिंग किसी कॉलेज ग्राउंड या आर्मी ग्राउंड में होती है।पर ये 1लाख ट्रेनिंग होनी है ये वर्चुअल माध्यम से मतलब ऐप के जरिए होगा क्युकी अभी कोविड़ है इसलिए।वैसे बॉर्डर क्षेत्र उन्हें आर्मी ट्रेनिंग देगी।तटीय क्षेत्र में नेवी और जहा एयरफोर्स है वाहा एयरफोर्स।इसका विस्तार tribal area में भी करने का विचार है।

Eligibility

  • हाई स्कूल का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • या कॉलेज जाता हुआ विद्यार्थी होना चाहिए।
  • बॉर्डर एरिया का होना चाहिए।
  • कोस्टल /समुद्री एरिया का होना चाहिए।
  • फिजिकली फिट होना चाहिए।

Leave a Comment