[New Website]ऑनलाइन गरिदावरी राजस्थान -Online Girdawari rajsathan report

ऑनलाइन गरिदावारी राजस्थान | Online Girdwari rajasthan report

ऑनलाइन गरिदावरी राजस्थान– पहले की तरह अब आपको हर काम के लिए यहाँ वहाँ भटकने के जरुरत नहीं है। अब आप ऑनलाइन जा कर गरिदावारी की नक़ल को निकाल सकते है।बस आपके पास इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए। आपके पास मोबाइल फ़ोन हो या लैपटॉप हो तो आप ऑनलाइन गरिदावारी राजस्थान -Online Girdawari rajsathan report देख सकते है और इसका प्रिंटआउट निकल सकते है।अगरआप भी ऑनलाइन गरिदावारी राजस्थान का नक़ल निकलना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे और आसानी से इसे देखे।

Contents

राजस्थान जामबन्दी नक़ल ऑनलाइन कैसे निकले

जामबन्दी की नक़ल अब आप आसानी से निकल सकते है बस आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा और कुछ आसान सा स्टेप्स को करना है।

  • जामबन्दी नक़ल ऑनलाइन देखने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे क्लिक करे
  • वहाँ आपको ४ ऑप्शन भरने को मिलेगा।
  • सबसे पहले जिला चुने उसके बाद तहसील चुने।
  • उसके बाद गांव चुने।
  • गाँव चुनने के बाद फ़सल और सम्वत चुने
  • उसके बाद खता चुने आगे बढ़े पे क्लिक करे।

गिरदावरी नकल ऑनलाइन देखे (खेत की जमाबंदी कैसे निकाले)

जैसे ही आप आगे बढे पे क्लिक करेंगे आपके सामने एक और ऑप्शन आ जायेगा खाता चुने ,खाता नंबर और खता धारक का नाम सामने आएगा उसमे सारी डिटेल भर के आपके सामने कुछ ऐसा आएगा जिसमे

  • काशतकार (जो किसान खेती करता है उसका नाम )
  • आपके ज़मीन का खसरा नंबर।
  • जमीं का क्षेत्रफल कितना है।
  • सिचाई स्त्रोत तरीके के साथ।
  • फसल का नाम (गेहू ,मक्का ,धान )
  • सिंचित (कितना फसल का सिचाई हुआ है )
  • असिंचित (कितने फ़सल का सिंचाई नहीं हुआ है )
  • अंत में आपको आपका नाम ,तारीख ,परवार हल्का का ऑप्शन भी दिख जायेगा।

Online Girdwari rajasthan report हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको गिरदावरी नकल ऑनलाइन देखने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर -+91-8005899843 , +91-8005899842 पे संपर्क कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान योजना

Leave a Comment