
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार बिभाग द्वारा भूमि दखल-कब्ज़ा प्रमाण पत्र अब आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |आपको बता दे की अब बिहार की सारी जमीन का नक्शा ऑनलाइन हो गया है और दखल-कब्ज़ा का आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते है |अगर आप जमीन खरीद रहे है तो आपको उसका दखल-कब्ज़ा करवाना होगा |इस पोस्ट में हम जानेगे की बिहार ऑनलाइन भूमि दखल-कब्ज़ा प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे |
Contents
दखल-कब्ज़ा प्रमाण पत्र लाभ
- आप अपने जमीन का कागज प्राप कर पायेंगे ,जो की आपको भविष्य में काम आएगा |
- आपके जमीन पर अधिकार पका हो जाता है |
- आप अगर बैंक से लोन चाहते है तो आपके जमीन के कागज पे मिल जायेगा |
- आपके जमीन पे कोई कब्ज़ा नहीं कर सकता है |
दखल-कब्ज़ा प्रमाण पत्र दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- जमीन के डॉक्यूमेंट
- एप्लीकेशन की एक कॉपी
दखल-कब्ज़ा प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करने की पाक्रिया
बिहार में भूमि का दाखिल खारिज करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को करना होगा और आप इसे आसानी से कर सकते है|
- सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है –http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
- अपने ID से लोगइन के बाद जिस अंचल में आवेदन करना है उसे चुने ,और “Apply for LPC ” बटन पर क्लिक करे |
- अब आप उस जाम्बंदी को खोजे जिसका LPC आपको लेना है | जाम्बंदी खोजने के बाद उसके सामने दिए गए ‘चयन करे‘ बटन पे क्लिक करे |
- आवेदन द्वारा LPC हेतु आवेदन दर्ज हो जायेगा तथा आवेदक को एक आवेदन संख्या मिलेगी | आवेदक अपनी प्राप्ति रसीद भी प्रिंट कर सकते है |
- रैयत “LPC आवेदन स्तिथि ” से अपने आवेदन की स्तिथि जान सकते है |
- “ऑनलाइन दाखिल -ख़ारिज /LPC आवेदन ” पर क्लिक करे |
- अगर आप नए यूजर है तो आपको Email तथा mobile OTP के माध्यम से खुद के पंजीकृत कर अपना id बनाए |
- अब आप इस id से आवेदन के लिए पोर्टल में लोगिन करे |
- अब आपको अपना विवरण ,स्व-घोषणा पत्र तथा LPC निर्गत करने का कारण भरकर ‘फाइनल सबमिट ‘ बटन पर क्लिक करे |
- अंचल कार्यक्रम द्वारा LPC स्वीकृति होने की स्तिथि में 10 दिनों के भीतर आवेदक घर बैठे भूमि दखल-कब्ज़ा प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है |
FAQs
दाखिल ख़ारिज प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पे जा के जाम्बंदी वाले आप्शन पे क्लिक करने है और ऊपर दिए गया निर्देश का पालन करे और अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करे |
दाखिल ख़ारिज प्रमाण पत्र प्राप्त की स्तिथि देखने के लिए आधिकारी वेबसाइट पे जाकर दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्तिथि देखे आप्शन पे क्लिक करके चेक कर सकते है |