(pmfby)प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म :Application Status पात्रता लाभ

जैसा की हम सुब जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की कुल आबादी की 65 प्रतिशत जनता किसान है। वैसे भी 138 करोड़ लोगो के लिए साल भर का अनाज उगाने के लिए ज्यादातर लोगो का किसान होना जरुरी भी है। पर दिक्कत तब आती है जा किसान को नुकसान सहना परता है। जैसा ही हम सभी को मालुम है हर साल देश के विभिन्न राज्यों में कही सूखा तो कही बढ़ की स्तिति बनी रहती है जिससे किसानो को बहुत नुकसान होता है। इन्ही सभी कारणो के कारन फसल बिमा योजना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। तो आज की इस आर्टिकल में हम जानेगे की (pmfby)प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म :Application Status पात्रता लाभ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना लाने का मुख्या कारण है किसान के हालत है , एक कृषि प्रधान देश के किसान बहुत मेहनत से काम करते है पर बढ़ और सुखा के कारन किसान अत्महत्या करने पे विवश हो जाते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको pmfby.gov.in पे जा के रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Contents

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

इस बिमा योजना को lic के अंतर्गत रखा गया है किसान को बहुत ही कम पैसा भरना होगा। और अगर आपका फसल किसी कारणवश ख़राब होता है तो आपको उसका मुवाजा मिल जाएगा। इसके अंतर्गत केवल 2 प्रतिशत का प्रीमियम खरीफ फसल के लिए और केवल 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम रबी फसल के लिए भरना होगा वही वाणिज्य खेती के लिए 5 प्रतिशत का प्रीमियम भरना होगा । और किसी प्राकृतिक आपदा में अगर आपका फसल बर्बाद होता है जैसे बढ़ ,सुखा ,ओला आदि के कारन तो आपको आपके फसल का मुवाजा आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आ जाएगा। जो भी अकाउंट नंबर आपने अपने रजिस्ट्रेशन के समाये दिया होगा। तो चलिए जानते है की इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

  • सुबसे पहले आपको प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के आदिकारिक वेबसाइट पे जाना है इसके लिए आप इस लिंक पे क्लिक कर के डायरेक्ट जा सकते है –https://pmfby.gov.in/
  • उसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का इंटरफ़ेस कुछ एशिया दिखेगा जिसमे आपको aaply for crop insurence yourself पे क्लिक करना है
(pmfby)प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म :Application Status पात्रता लाभ
  • उके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की आपका अकाउंट पकले से है, तो आप लॉग इन कर सकते है या फिर नया अकाउंट भी बना सकते है.
(pmfby)प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म :Application Status पात्रता लाभ
  • अगर आपक dont have an account पे क्लिक करते है तो उसके बाद आपसे आपकी पूरी पर्सनल डिटेल ले जायेगी। इसी फॉर्म में नीचे में आपको बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होगी जिसके बाद आप सबमिट पे क्लिक कर के आगे का प्रोसेस कर सकते है।
(pmfby)प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म :Application Status पात्रता लाभ
  • बैंक डिटेल भरने के बाद दिए गये captcha code को देख के भरे और create user पर क्लिक करे।
बैंक अकाउंट डिटेल
  • आप आपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवा सकते है या फिर आपके पास आप्शन होगा की आप not have mobile number पे क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्थिथि कैसे जाने-Application form status

  • प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के रजिस्ट्रेशन होने के बाद ये इसकी स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए आदिकारिक वेबसाइट पे जाये –https://pmfby.gov.in/
  • वह आपको Application form status चेक करने का आप्शन दिखेगा उसपे जाकर क्लिक करे
  • आपके सामने कुछ ऐसे इंटरफ़ेस आयेगाजिसमे रिसीप्ट नंबर भरना होगा और captcha देख के भरने के बाद CHECK status पे क्लिक करे।
एप्लीकेशन स्टेटस
  • आपके सामने आपके application फॉर्म का status खुल के आ जाएगा।

फसल बीमा योजना पात्रता और डॉक्यूमेंट

  • भारत देश के किसान होने चाहिए
  • किसानी करते रहने चाहिए चाहे अपना जमीन भी हो पर किसी और के जमीनपे किसानी करते हो .
  • पाचन पत्र (जैसे वोटर ID,अधर कार्ड ,Drivery लेइसेंस आदि )
  • बैंक में खता
  • जमीन का कागज जिसमे खसरा नंबर हो अगर लीज पे है तो उसके दस्तावेज .
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • किसान id कार्ड

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लाभ

  • इसके लाभ ही लाभ है किसान को जो भी नुक्सान प्राकृतिक आपदा के कारन होता है उसका बहुत कम प्रीमियम दे कर पूरा मुआवजा ले सकते है .
  • बुआई करते वक्त इस बात की टेंशन नहीं रहेगी की फसल बर्बाद हो गया तो क्या होगा .
  • किसान को आत्महत्या नहीं करनी परेगी .हार साल लाखो किसान फसल बर्बाद होने पे कर्ज में डूब जाते थे और आत्महत्या कर लेते थे .
  • प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था की २०२२ तक किसान की आये दुगुनी करनी है उसके तरह यह एक सार्थक कदम साबित हो रहा है .

आपको इस सभी स्टेप्स को फॉलो करना है और आप (pmfby)प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म :Application Status पात्रता लाभ सभी चीजो की जाकारी मिल जायेगी। उम्मीद है आपका आवेदन हो गया होगा और आप भी अन्य किसान की तरह इस बिमा योजना का लाभ उठा सके।

Leave a Comment