शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन 2023 – Pradhan Mantri Sochalay Yojana List 2023

PM शौचालय योजना लिस्ट 2023, Pradhan Mantri Sochalay Yojana List 2023, PM sochalay list ,प्रधानमंत्री शौचालय योजना ,पं शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म ,शौचालय योजना लिस्ट 2023, शौचालय योजना 2023, शौचालय योजना की लिस्ट ,शौचालय योजना फॉर्म पीडीएफ, शौचालय योजना ऑनलाइन , शौचालय योजना का टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २०१४ में आने से पहले ही अपने भाषण में कह दिया था की पहले शौचालय फिर देवालय और आप देख ही रहे है कैसे पिछले छः सालो में भारत के अधितक जिले बाहर में शौच जाने से मुक्त हो चुके है। 2011 जनगणना के अनुसार 377 million मतलब पूरी आबादी का 33 % अर्बन है। जहाँ पर 4041 टाउन के 80 लाख लोगो के पास टॉयलेट नहीं है और वे खुले में शौच करते थे।


स्वच्छ भारत मिशन (SBM) सरकार की दृष्टि से स्पष्ट है 9 जून को संसद के संयुक्त सत्र में अपने संबोधन में भारत के राष्ट्रपति का संबोधन 2014: “हमें शौचालय और सार्वजनिक स्थानों के बिना घरों की अकर्मण्यता को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए कचरा। पूरे देश में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए, एक “स्वच्छ” भारत मिशन ”लॉन्च किया जाएगा। यह उनके 150 वें जन्म पर महात्मा गांधी को हमारी श्रद्धांजलि होगी वर्ष 2019 में वर्षगांठ मनाई जाएगी।

इसे भी पढ़े – प्रधान मंत्री आवाश योजना

Contents

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन 2023

आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे आप शौचालय योजना का लाभ उठा सकते है उसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा। शौचालय योजना में लाभर्थी को 12000 की राशि प्रदान की जाएगी। इसे प्राप्त करने के लिए ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन करने का तरीका 2022

शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके।

स्टेप 1 – सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाए –ऑफिसियल वेबसाइट लिंक

स्टेप 2 – वहाँ पे इसका ऑफिसियल वेबसाइट खुल के सामने आ जाएगा।

स्टेप 3 – ऊपर में states /cites में सबसे निचे Online application for IHHL का ऑप्शन आएगा।

स्टेप 4 -उसपे क्लिक करने के बाद INDIVIDUAL HOUSEHOLD LATRINE(IHHL) APPLICATION का पेज खुल के सामने आएगा।

स्टेप 5 – वहाँ पे Applicant Login के निचे New Applicant click here पे क्लिक करना है।

स्टेप 6 – आपके सामने आपके डिटेल का पेज खुल केआ जायेगा जहाँ आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल id ,आपका पता ,राज्य ,प्रमाण पत्र -जैसे- आधार ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट ,वोटर id card .,और उसका नंबर भर के रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करना। इस आप अपना रजिस्ट्रेशन शौचालय योजना में कर सकते है।

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन 2023 – Pradhan Mantri Sochalay Yojana List & 2023
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन करने का तरीका 2023

शौचालय योजना के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन

शौचालय हर व्यक्ति की आवशयकता है इसी के लिए भारत सरकार ने इसे बनने पर जो खर्च आएगा उसमे 12000 रूपये का राशि प्रधान करती है। पर हर कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता तो आप ऑफलाइन भी आवेदन दे सकते है।

  • ऑफलाइन शौचालय योजना का रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के लिए आपको अपने पंचायत में जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • इसे सही से भरना होगा।जो भी जानकारी फॉर्म में पूछी जायेगी उसे भरना होगा।
  • इसके बाद उस फॉर्म को पंचायत में ही करना है।
  • होगया आपका ऑफलाइन आवेदन।

शौचालय योजना पात्रता /डॉक्यूमेंट

  • गरीबी रेखा के निचे आने वाले परिवार इसका लाभ ले सकते है।
  • जिसके यहाँ शौचालय नहीं है वे इसका लाभ ले सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए स्कैन्ड फोटो होनी चाहिए।
  • जिस भी राज्य के लिए रजिस्ट्रेशन करना है वह का नागरिक होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स होना चाहिए।
  • OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर होना चाहिए।

तो आप जान गए होंगे की शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन 2023 – Pradhan Mantri Sochalay Yojana List & 2023 कैसे करे

Leave a Comment