पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 17 Sep 2023, PM Vishwakarma Yojana , ग्रामीण कामगारों को मिलेगा एक लाख रुपए का सस्ता ऋण

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, विशेषताएं, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर(PM Vikas Yojana, PM Vishwakarma Yojana, PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana, PM Vishwakarma Shram Samman Yojana in Hindi) (Benefit, Online Apply, Registration, Eligibility, Beneficiary, Benefit, Documents, Official Website, Helpline Number, Launch Date 17 Sep, Training Amount, Loan, Interest Rate)

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 17 Sep 2023 को सुरु की गई है, 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।इस योजना के अंतर्गत कौशल योग्य विश्वकर्मा परिवारों को ३ लाख तक है लोन दिया जाएगा। इस लोन को उदार शर्तों पे देश के ४५ प्रतिशत Oबी C जनजाति को दिया जाएगा।

पहली क़िस्त में १ लाख रुपए और फिर दूसरी क़िस्त में २ लाख रुपए प्रदान किये जाएंगे। अर्थात कुल ३ लाख का लोन दिया जाएगा। यह लाओं ५ फीसदी बयाज़ पे दिया जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana
PM Vishwakarma Yojana

Contents

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
किसने घोषणा कीनिर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री)
कब घोषणा हुईबजट 2023-24 के दौरान
कब लांच हुई17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस
उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग और फंड देना
लाभार्थीविश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/
टोल फ्री नंबर18002677777 and 17923
PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लाभ (Benefit)

  • इस योजना का फायदा विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाली जातियां जैसे कि बधेल, बड़ीगर, बग्गा, विधानी, भरद्वाज, लोहार, बढ़ई, पंचाल इत्यादि को प्राप्त होगा।
  • इस योजना की वजह से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों में रोजगार की दर में बढ़ोतरी होगी और बेरोजगारी की दर कम होगी।
  • योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त होने से और पैसा प्राप्त होने से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी तेजी से सुधार आएगा।
  • योजना की वजह से देश की बड़ी ऐसी आबादी को फायदा होगा, जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आती है।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना विशेषताएं (Key Features)

  • उद्देश्य :- योजना के अंतर्गत जो आर्थिक सहायता पैकेज घोषित किया गया है, उसका मुख्य उद्देश्य है उन्हें एमएसएमई मूल्य सीरीज के साथ जोड़ना।
  • बैंक से कनेक्शन :- जी के अनुसार हाथ से आइटम तैयार करने वाले लोगों को बैंक प्रमोशन के द्वारा नेशनल और इंटरनेशनल बैंक से भी कनेक्ट किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण :- इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण 2 तरीके से दिया जायेगा, पहली बेसिक ट्रेनिंग जोकि ट्रेनिंग वेरिफिकेशन के बाद 5-7 दिन यानि (40 घंटे) की होगी, और दूसरी एडवांस्ड ट्रेनिंग जोकि इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों यानि 120 घंटे के लिए कर सकते हैं।
  • आर्थिक सहायता :- योजना के अंतर्गत कारीगरों को उनके काम की ट्रेनिंग भी दी जाएगी और जो लोग खुद का रोजगार चालू करना चाहते हैं उन्हें सरकार आर्थिक सहायता भी देगी।
  • ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड :- योजना के लाभार्थियों की पहचान के लिए उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड भी दिया जायेगा, ताकि कोई भी गलत व्यक्ति इसका लाभ न उठा सके.
  • क्रेडिट लोन :- इस योजना के तहत लाभार्थियों को कोलैटरल फ्री एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन भी दिया जायेगा जोकि 2 किस्तों में दिया जायेगा. पहली 1 लाख रूपये जोकि 18 महीने के पुनर्भुगतान पर दी जाएगी और दूसरी 2 लाख रूपये जोकि 30 महीने के पुनर्भुगतान पर दी जाएगी.
  • मार्केटिंग सपोर्ट :- इसके अलावा सरकार द्वारा मार्केटिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा. नेशनल कमेटी फॉर मार्केटिंग (एनसीएम) क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और प्रमोशन, ई-कॉमर्स लिंकेज, ट्रेड फेयर ऐड, प्रचार और अन्य मार्केटिंग गतिविधियों जैसी सेवाएं प्रदान की जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में शामिल श्रेणी

इस योजना में बढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाला, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला, ताला बनाने वाला, सुनार (सुनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार) / पत्थर तराशने वाला / पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार) / जूता बनाने वाला / फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी बनाने वाला / टोकरी वेवर: चटाई बनाने वाला / कॉयर बुनकर / झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (पारंपरिक), नाई (नाई), माला बनाने वाला (मालाकार), धोबी (धोबी), दर्जी ( दारज़ी) और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं.

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

Leave a Comment