Pm kisan status & beneficiaries list on phone-पीएम किसान सम्मान निधि 2020 स्टेटस & बेनिफिशरी लिस्ट pm kisan samman nidhi 2022 -इस आर्टिकल में आप जानेगे pm kisan beneficiary status, pm kisan status check 2022, pm kisan aadhaar link, pm kisan helpline number, pm kisan registration pm kisan samman bank account correction pm kisan samman account correction pm kisan samman aadhar link
PM मोदी 25 दिसंबर 2020 को Pm kisan सम्मान निधि की राशि विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग से इसकी सुरुवात करेंगे।पीएम किसान सम्मान निधि 2020 के तहद 9 करोड़ किसान को डायरेक्ट 1800 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जाने वाला है। Pm kisan status & beneficiaries list on phone-पीएम किसान सम्मान निधि 2020 स्टेटस & बेनिफिशरी लिस्ट
Contents
- 1 Pm kisan status & beneficiaries List on phone
- 2 PM kisan samman nidhi 2022 लिस्ट
- 3 Pm kisan samman nidhi registration 2022
- 4 Pm kisan samman beneficiary status
- 5 Aadhar card correction कैंसे करे
- 6 Pm kisan app downlaod kaise kare.(Pm-kisan app से जाने पीएम किसान सम्मान निधि सभी बाते )
- 7 PM Kisan Helpline Number (यहाँ करे अपने समस्या का समधान )
Pm kisan status & beneficiaries List on phone
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पे जाए।
- पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल वेबसाइट के दाहिने तरफ ‘ farmers corner ‘ पे क्लिक करना है।
- उसमे आपको ‘ beneficiary status ‘ पे क्लिक करना है।
- उसमे आपके सामने तीन ऑप्शन मिलेगा ,जिसमे आपको आधार नंबर ,बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलता है।
- आधार नंबर ,बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से किसी को डाल के आपको आपका लिस्ट दिख जायेगा की आपके अकाउंट में कब कब पैसा आया है।
- जिस भी किसान का इन्सटॉलमेंट आना है उनका FTO (Fund Transfer Order ) generate हुआ है उनका पैसा दो चार में आ जायेगा।
इस स्कीम में हर साल 6000 रूपये किसानो के खाते में डाला जा रहा है, जो की तीन इन्सटॉलमेंट में डाला जा रहा है यह इस साल की आखरी क़िस्त है। इसमें देश के करोड़ो किसानो को फायदा होगा।
PM kisan samman nidhi 2022 लिस्ट
स्टेप 1 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2020-21 स्टेटस देखने के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा .
स्टेप 2 – उसमे दाहिने तरफ farmers corner में beneficiary list का आप्शन दिखेगा .
स्टेप 3 – आपके सामने स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,sub district , ब्लाक और गाव का नाम भरना है .
स्टेप 4 – इसके बाद Get Report पे क्लिक करे ,आपके सामने आपके सामने आपके गाव का बेनेफिसिअरी लिस्ट आ जाएगा .
Pm kisan samman nidhi registration 2022
पं किसान सम्मान निधि योजना नए किसान को जोड़ने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।
स्टेप 1 – सबसे पहले पं किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है.
स्टेप 2 – वहाँ पं किसान के होमपेज पे फार्मर्स कार्नर में New Farmer Registration पे क्लिक करे।
स्टेप 3 – वह आप अपना आधार नंबर और दिए गये इमेज कोड को भर के आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पेयेगे .
स्टेप 4– इसके बाद सर्च पे क्लिक करना है .
Pm kisan samman beneficiary status
बेनेफिसिअरी स्टेटस को देखने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट के डिटेल की जरुरत परेगी जिसकी जानकारी दे के आप आसानी से अपना बेनिफिसिअरी स्टेटस देख लेंगे .
स्टेप 1 – स्र्वप्रथान प्रधान मंत्री सम्मान निधि के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए .
स्टेप 2– वह होम पेज पे आपको FARMERS CORNER में beneficiary status का आप्शन दिखेगे .
स्टेप 3 – उसपे क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने 3 आप्शन मिलेंगे Aadhar number, Account number,और mobile number.
स्टेप 4 – Aadhar number, Account number,और mobile number का number में से किसी भी डिटेल को भर के आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बेनिफिसिअरी स्टेटस देख सकते है .
Aadhar card correction कैंसे करे
Pm kisan app downlaod kaise kare.(Pm-kisan app से जाने पीएम किसान सम्मान निधि सभी बाते )
- Google play store से इस अप्प को डाउनलोड कर के आसानी से फ़ोन पे स्टेटस चेक कर सकते है।
PM Kisan Helpline Number (यहाँ करे अपने समस्या का समधान )
पीएम किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन नंबर पर आप अपनी समस्या को बता के उसका समाधान प्राप्त कर सकते है। अगर आपका पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) अकाउंट में पिसा नहीं आया है या फिर आपका आधार डिटेल में कुछ गलत हो गया है तो आप इसे हेल्पलाइन पे बात करके सुधर कर सकते है।
PM KISAN helpline number-[011-24300606, 1551261]
PM KISAN toll free number- 0120-6025109
तो आप जान गए होंगे Pm kisan status & beneficiaries list on phone-पीएम किसान सम्मान निधि 2022 स्टेटस & बेनिफिशरी लिस्ट कैसे चेक करे।