किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021: pmkisan.gov.in पीएम किसान 8वी किस्त यहाँ देखे

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 का इंतज़ार हमरे किसान भाई बहुत ही बेसब्री से कर रहे है। तो आपको जान के खुसी होगी की पीएम किसान की 7वी और इस साल की अंतिम क़िस्त 25 दिसंबर से किसानो के रजिस्टर्ड खाते में आनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले की आपको कोई परेशानी हो आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर ले अपना अकाउंट नंबर देख ले जिस अकाउंट नंबर में आपका पैसा आना है।अगर आप भी आपका नाम लिस्ट में है की नहीं जानना चाहते है तो इस पोस्ट- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020: pmkisan.gov.in पीएम किसान 7वी किस्त यहाँ देखे को अंत तक पढ़े।

किसान सम्मान निधि तहद प्राणदान की जाने वाली राशि अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिन अर्थात दिसंबर से अकाउंट में आनी शुरू हो जायेगी। 8वी किस्त की लिस्ट देखने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को ऑनलाइन करना होगा और बस आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे।

Contents

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 की 8वी किस्त ऐसे देखे pmkisan.gov.in पे

  • सबसे पहले pmkisan के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पे जाए।
  • वहाँ आपको दाहिने तरफ फार्मेस कार्नर(farmers corner ) मिलेगा, किसानो से जुड़ी समस्याओं का समाधान जायेगा।
  • फार्मेस कार्नर(farmers corner) में benificiary status का ऑप्शन दिखेगा जिसपे क्लिक करने पे एक न्य पेज खुल के आपके सामने आएगा।
  • नए पेज पे आपके सामने तीन विकल्प आएगा आधार नंबर ,बैंक खता नंबर या मोबाइल नंबर तीनो में से किसी एक विकल्प को चुन कर आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है।
  • किसी एक विकल्प को चुनने के बाद उसका नंबर भरना होगा। नंबर भर के गेट डाटा (GET DATA ) पे क्लिक करे ,क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट में कौन सी क़िस्त कब आयी सुब जानकारी मिल जाएगी।
  • यहाँ आपको किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 की 7वी किस्त की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी।
  • FTO is generated and Payment confirmation is pending -ऐसा कुछ लिख के आ रहा है तो समझ जाइये की पैसा फ़ेज़ा जा चूका है बस कुछ दिन में आपके अकाउंट में आ जाएगा।

किसान सम्मान निधि योजना में अगर पैसा नहीं आये तो टोल फ्री नंबर पे संपर्क कर सकते है.

PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें

Helpline No.: 011-23381092
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict@gov.in

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए

  • किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम देखने ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पे जाना होगा।
  • इस ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद benificiary list पे जा के आपका नाम लिस्ट में है की नहीं यह जानने के लिए इस्पे क्लिक करने के बाद state ,district ,sub district ,block ,village डाल के get report पे क्लिक करे
  • उसके बाद गेट डाटा पे क्लिक आप आपके स्टेटस चल जायेगा।
  • Benificiary list में आपका नाम है की नहीं ये आपके सामने आ जायेगा।

जरुरी आवश्यक लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/
बेनिफिशरी लिस्टhttps://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
बेनिफिशरी स्टेटसhttps://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
नए किसान का रजिस्ट्रेशनhttps://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx

KCC(Kisan Credit Card) pdf download

तो आप जान गए होंगे की किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020: pmkisan.gov.in पीएम किसान 7वी किस्त यहाँ देखे

Leave a Comment