किसान विकास पत्र योजना 2022आवेदन |Kisan Vikash Patra Registration

किसान विकास पत्र योजना (Kishan Vikash Patra Yojna) : ये योजना एक प्रकार की बचत योजना है इसे KVP योजना के नाम से भी जाना जाता है| इसमे निवेश कर निवेशक अपने किये गये निवेश की राशी क दुगुना कर सकते है | इस निवेश को दुगुना करने में कम से कम 10 वर्ष 4 महीने (124 महीने) का समय लगेगा |इस योजना को बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाकर इच्छुक लाभार्थी इसका लाभ पा सकते है| 1000 रू.के न्यूनतम राशी की अंतर्गत नागरिक इस योजना अपना खाता खुलवा सकता है| KVP में निवेश किये गई निवेशक को दी गई ब्याज की दर 6.9% है| 124 महीने की समय हो जाने के बाद निवेशक को 6.9% की दर से निवेश की राशी दुगनी करके प्रदान की जायगी |

Contents

किसान विकास पत्र योजना 2022

यह योजना किसानो के लिए लायी गयी है जो की उनके निवेश को दुगनी कर देगी |इसके लिए आपको नजदीकी बैंक या डाक घर में जाकर या ऑनलाइन आवेदन करना होगा |इसमें निवेशक को 124 महीने तक निवेश करना होगा इसके बाद ही उसकी जमा की राशी दुगनी हो जायगी जो की 10 साल 4 महिना है |इस किशान विकास पत्र योजना में न्यूनतम निवेश 1000 रू. की है और उसकी कोई उपरी सीमा नही है आप जितना चाहे निवेश कर सकते है |अगर आपकी आपकी राशी 50000रू. से ऊपर है तो आपको पेन कार्ड की आवश्कता होगी |

किसान विकास पत्र योजना का ब्याज दर 6.9% है|इस योजना में निवेशक कभी भी निकासी कर सकते है पर यदि निकासी 1 साल के भीतर होती है तो उसे कुछ भी ब्याज नही दी जायगी साथ जुर्माना भी देनी पर सकती है|

Kishan Vikash Patra Yojna के लाभ तथा विशेषता

  • किसान विकास पत्र योजना एक प्रकार बचत योजना है जिसमे निवेश कर निवेशक अपने निवेश से दुगना लाभ पा सकता है|
  • इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशी 1000 रू. है|
  • इस योजना में नागरिक को10 वर्ष 4 माह तक निवेश करना होगा|
  • इस योजना के अंतर्गत निवेशक को दी गई ब्याज की दर 6.9% प्रतिशत है|
  • इस योजना में निवेशक कभी भी निकासी कर सकते है पर यदि निकासी 1 साल के भीतर होती है तो उसे कुछ भी ब्याज नही दी जायगी साथ जुर्माना भी देनी पर सकती है|
  • किसान विकास पत्र योजना को गारंटी के तौर पर अन्य लोन पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • इस योजना को बैंक खाता या फिर पोसटऑफिस से चालू किया जा सकता है|
  • KVP पूरी तरह से जोखिम मुफ्त निवेश योजना है|

किसान विकास पत्र योजना मुख्य बिंदु

योजना किसान विकास पत्र योजना
लाभार्थी भारत के किसान
निवेश की अवधि 10 साल 4 महीने
ब्याज दर 6.9%
न्यूनतम निवेश 1000
अधिकतम निवेश कोई सीमा नही
आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन/ऑफलाइन

किसान विकास पत्र योजना के दस्तावेज (Document)

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • केवीपी एपलीकेशन फॉर्म

किसान विकास पत्र योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है और इसे खरीदना है |
  • आपके सामने होम पेज खुल के आ जायेगा जिसमे आपको main मेनू में इन्वेस्टमेंट प्लान पर क्लिक करना है |
  • अब किसान विकास पत्र योजना पे क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने किसान विकास पत्र योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी वक्तिगत जानकारी प्रदान करनी होगी |
  • अब मांगी गयी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है |
  • इसके बाद सबमिट पे क्लिक करे |
  • आपका किसान विकास पत्र योजना का पंजीकरण सफल रहा |

किसान विकास पत्र योजना ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • किसान विकास पत्र योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा आपको
  • वहा से आपको किसान विकास पत्र योजना का फॉर्म लेना होगा
  • उस आवेदन फॉर्म पर पूछी गयी जानकारी भरनी होगी
  • उसके बाद मांगी गयी डॉक्यूमेंट का फ़ोटो कॉपी देना होगा
  • सरे दस्तावेज को फॉर्म के साथ attach करके बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर दे
  • इस तरह आपका किसान विकास पत्र योजना को ऑफ लाइन पंजीकरण पूरी हुई

Leave a Comment