छत पर बागवानी योजना 2022 का सबसे मुख्य उद्देश शहरी क्षेत्र में घर के छत पर फल, फूल एवम सब्जी को बढ़ावा देना है जो लोग शहरो में रहते और उनके छत खाली है तो टेरेस गार्डनिग करने के लिए बिहार सरकार ने छत पर बागवानी योजना को सुरु किया है ,जिसके तहत लंभार्थी को सरकार के तरफ से 25000 तक का अनुदान दी जायगी | इस योजना को फ़िलहाल कुछ ही क्षेत्र में अभी लागु की गयी है जैसे – पटना, गया , भागलपुर एवम मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में|
Contents
- 1 छत पर बागवानी योजना के आवशयक नियम और लाभ
- 2 योजना के अंतर्गत मिलने वाले अवयय(वस्तु के नाम )
- 3 बिहार छत बागवानी योजना के अंतर्गत किन शहरो मे सुरु की गई ?
- 4 छत पर बागवानी योजना के दस्तावेज (Chhat par Bagwani Yojna Document Required)
- 5 बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन करने की प्रक्रिया |Registration Process for Rooftop Gardening Scheme Bihar
- 6 संपर्क सूत्र | Contact number
छत पर बागवानी योजना के आवशयक नियम और लाभ
- लाभान्वित होने वाले शहर – पटना,गया,भागलपुर एवम मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र |
- मकान के छत पर कम से कम 300sq. ft. का खुला जगह पर बागवानी लगाया जायगा |
- प्रति इकाई (300sq. ft.) का कुल लागत 50,000 रूपए है |
- अनुदान 25000 रू.(शिक्षण संस्थान / अपार्ट्मेंट) में देय है |
योजना के अंतर्गत मिलने वाले अवयय(वस्तु के नाम )
- पोर्टेबल, फार्मिंग सिस्टम 03
- ऑर्गेनिक कीट 04
- फ्रूट बैंक 10
- प्लास्टिक पोर्ट 15
- खुरपी 02
- हैण्ड स्पेयर 01
- शेपलिंग ट्रे(100 सब्जी केपौधे) 03
- ड्रीप सिस्टम —-
- फल के पौधे 10
बिहार छत बागवानी योजना के अंतर्गत किन शहरो मे सुरु की गई ?
बिहार योजना को सिर्फ बिहार मुख्य 5 जिले में सुरु की गई जो की ये है सिर्फ इन जिला के लोग ही इसका लाभ ले सकते है:
- पटना :- पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, सम्प्त्वक|
- गया :- गया शहरी, बोध गया, मानपुर|
- मुज़फ्फरपुर :- मुशहरी, काँटी |
- भागलपुर :- जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर |
छत पर बागवानी योजना के दस्तावेज (Chhat par Bagwani Yojna Document Required)
- फोटोयुक्त पहचानपत्र (.jpg/.jpeg/.png)
- आवेदक का फ़ोटो (.jpg/.jpeg/.png)
- खाली छत का फ़ोटो (.jpg/.jpeg/.png)
- नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल (.jpg/.jpeg/.png)
बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन करने की प्रक्रिया |Registration Process for Rooftop Gardening Scheme Bihar
- सबसे पहले तो आवेदक को होम पेज के horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा
- horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद एक नया पेज खुल जायगा जो की इस तरह दिखेगी

- उस पेज में आपको अब “छत पर बागवानी” योजना के “आवेदन करे” लिंक पर क्लिक करना है|

- आवेदन लिंक पे क्लिक करते ही आपके सामने सारे नियम आ जायेंगे |
- जिसे पढने के बाद आप ” मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ तथा योजना का लाभ लेने हेतु दिए गये शर्तों का पालन करूँगा/करुँगी” पर tick करदे |उसके बाद I agree and continue पर क्लिक करे |
- उसके बाद उसमे पूछी गई सभी जानकारी को देकर आवेदन फॉर्म को भर दे |
- आवेदक का विवरण
- आवेदक का प्रकार
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- लिंग
- जाति
- संपर्क सख्या (mobile number )
- आधार संख्या
- जन्म तिथि
- ईमेल
- आवेदक का पता एवं योजना के कार्यान्वयन कराने वाले कंपनी का चयन
- जिला का नाम
- प्रखंड का नाम
- आवेदित मकान का पूरा पता
- इकाई संख्या
- पिन कोड /सर्किल संख्या
- कंपनी का चयन
- आवेदन हेतु कागजात अपलोड करे
- फोटोयुक्त पहचान पत्र (.jpg/.jpeg/.png)
- आवेदक का फोटो (.jpg/.jpeg/.png)
- नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल (.jpg/.jpeg/.png/.pdf)
- खाली छत का फोटो(.jpg/.jpeg/.png)
- आवेदक के द्वारा घोषणा
- मैं वचन देता/देती हूँ कि योजना का लाभ लेने हेतु मेरे मकान के छत पर 300 स्क्वायर फ़ीट खाली जगह उपलब्ध है|
- मैं प्रमाणित करता/करती हूँ कि ऊपर दिए गए विवरण सही है| इसमें कोई त्रुटि पाए जाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाये|
- इसके बाद पंजीकृत करे पे क्लिक कर दे
संपर्क सूत्र | Contact number
विशेष जानकारी के सम्बन्धित जिला के सहायक निदेशक, उधान के निमनंकित मोबइल न. पर सम्पर्क किया जा सकता है :
- पटना – 9431818936
- गया – 9434818962
- भागलपुर – 9431818950
- मुजफ्फ़रपुर – 9431818941