Bihar Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया

Bihar Online Mutation बिहार सरकार के अब बिहार भूमि का नक्शा ,जाम्बंदी दाखिल खरिज इत्यादि के लिए ऑनलाइन प्रकिया कर दी है |अब आपको जमीन खरीदने या बेचने के बाद आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना होगा |सबकुछ अब ऑनलाइन हो गया है बस आपको बिहार ऑनलाइन म्युटेशन के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा और आवेदन की प्रक्रिया पूरा करनी होगी |म्युटेशन या जाम्बंदी जरुरी है ताकि आप अपने जमीन का स्वामित्वा जमा सके |इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया को कैसे कर सकते है |

Contents

Bihar Online Mutation details

वेबसाइट ऑनलाइन जाम्बंदी
राज्य बिहार
बेनेफिसिरी बिहार की जनता
लक्ष्य भूमि जम्बंदी को ऑनलाइन करना
ऑफिसियल वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/landbihar/Default.aspx
Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया

Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके लिए जरी किये गये ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है –http://land.bihar.gov.in/landbihar/Default.aspx
  • इस वेबसाइट पे जाने के बाद आप इसके होम पेज पे पहुच जायेंगे |
  • इसके बाद ऑनलाइन म्युटेशन पर क्लिक करे
Bihar Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया
  • ऑनलाइन म्युटेशन पे क्लिक करने के बाद ऑनलाइन एल पी सी आवेदन करे पर क्लिक कर दे |
Bihar Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० का लोगिन पेज खुल के सामने आ जायेगा |
  • इसमें आप अगर रजिस्टर्ड है तो ईमेल और पासवर्ड से लोगिन हो सकते है |
  • इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करे |
Bihar Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा उसे भर दे जिसमे आपको उपभोगता का नाम ,मोबाइल नंबर,ईमेल id ,इत्यादि Register now पे क्लिक कर दे |
  • अब आपके mobile पे एक OTP आएगा जिससे आपको mobile number वेरीफाई करवाना होगा |
  • लोगिन के बाद आपको अपना डिटेल्स का पेज मिलेगा जिसपे आपको जिस अंचल में आवेदन करना है उसको चुनना है उसके बाद Apply New Mutation पे क्लिक कर दे |
  • इसके बाद सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको on application को चुनना है उसके बाद अपना पूरा व्योरा भरना है ,उसके बाद म्युटेशन का प्रकार चुनना है जो की आपके डॉक्यूमेंट में होगा |
  • सेल /purchase ,succession, will, partition, court order इत्यादि भरने के बाद save as draft पे क्लिक करे |
  • आवेदक अपना विवरण भरने के बाद सम्बंधित डॉक्यूमेंट जिसके आधार पर दाखिल-ख़ारिज किया गया है उसका विवरण भरना है |
  • जैसे की रजिस्ट्रेशन दीड No.(Registration Deed Number), date, amount भर के save as draft पे क्लिक कर दे |
Bihar Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया
  • दश्तावेज के विवरण भरने के बाद आपको Buyers details भरना होगा जैसे- खरीदार /वंसज /हिस्सेदारी मतलब जिसके नाम से म्युटेशन होगा या जाम्बंदी होगा उसका विवरण भरना है , एक से अधिक खरीदार /वंसज /हिस्सेदारी होने पे add more के आप्शन पर क्लिक करे और दुसरे खरीदार का खरीदार /वंसज /हिस्सेदारी भरना है |
Bihar Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया
  • अब आपको Sellers details में बेचने वाले / वर्तमान जाम्बंदी धारक मतलब जिसके नाम से जाम्बंदी अभी चल रही है या जिसका जमीन घटने वाला है |एक से अधिक व्यक्ति रहने पे Add More पे क्लिक करे के दुसरे व्यक्ति का विवरण भरे |
  • अब आवेदक को जमीन का हल्का (पंचयत ) ,मौजा ,सर्वे थाना को चुनकर जमीन का खाता -खसरा ,रकबा ,चौहादी का विवरण भरे |
  • जो भी विवरण भरा गया है वो डॉक्यूमेंट से मैच करना चाहिए सब सही सही भरने के बाद save as draft and next पे क्लिक कर दे |
  • जमीन की सारी जानकारी देने के बाद आपको upload document पे क्लिक कर दे और सम्बंधित डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के upload करना है ,ध्यान रहे की डॉक्यूमेंट का साइज़ 2 mb से कम रहे |
  • इसके बाद सुरक्षा कोड डाल कर टर्म्स and कंडीशन स्वीकार करे औए फिर save पे क्लिक कर दे |
  • Save करने के बाद केस number तथा पावती रसीद प्रिंट करना का आप्शन मिलेगा |प्रिंट receipt पे क्लिक कर के पाने पावती का प्रिंट ले
Bihar Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
Bihar Online Mutation आवेदन प्रक्रिया

FAQs

Bihar Online Mutation क्या है ?

बिहार सरकार ने म्युटेशन की सुविधा , वेबसाइट के माध्यम के लोग कर सके इसकी व्यवस्ता की है जिसे ऑनलाइन बिहार म्युटेशन भी कहते है

क्या ऑनलाइन म्युटेशन करना जरुरी है ?

अब सारे जमीन सम्बन्धी काम ऑनलाइन ही हो रहा है ताकि रिकॉर्ड रखने में आसानी हो और खोजने में कोई दिक्कत न हो

Leave a Comment