PM किसान सम्मान निधि योजना 2022 Status Check

इसके अंतर्गत भारत सरकार किसान को 6000 रूपये हर साल देगी तीन इन्सटॉलमेंट में। ये राशि उन्ही किसानो को दिए जाएंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की ही ज़मीन हो उससे ऊपर अगर होता है तो वे किसान इसके अंतगत नहीं आते है PM किसान सम्मान निधि योजना 2022 Status Check(https://pmkisan.gov.in/)l 10th installment

आपको मालुम ही होगा की हर साल किसान जो है मेहनत से काम करता है पर बाढ़ या सूखा के कारन खेती सही से नहीं हो पाती है। इन्ही सुब बातो को ध्यान में रखते हुए ,इस योजना की सुरुवात की गयी है। ताकि किसान आपने खेत में कुछ नुकशान भी हो जाए तो अन्य उगना न छोड़ दे।

इसे 1 फ़ेरबरी 2019 में चालू किया गया था। इसके लिए बजट में 75000 करोड़ की राशि आवंटन किया गया

इस राशि से देश भर के किसानो को बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किया जाएगा हर 4 महीने बाद किसान के कहते में पैसा आ जाएगा

किसान सम्मान निधि योजना पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा फंडेड है। आपका पैसा डायरेक्ट आपके अकाउंट में आएगा जो की आपके आधार से लिंक होगा। इसमें बिचोलिये से बचने के लिए पैसे को डिऐक्ट अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

10th installment  आना सुरु हो गया है इसका आप स्टेटस चेक कर सकते है

इसे चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे