भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना योद्धाओं के लिए छावनी कोविड योद्धा संरक्षण योजना का शुभारंभ किया है।इस योद्धा संरक्षण योजना के तहत जो भी वर्कर्स containment zone मे काम करे रहे है उनको 5 लाख तक का लाइफ इंसुरेंस दिया जाएगा ।चाहे वो कंटैक्ट्यूल हो या परमानेंट।टेनिस आर्टिकल में आप Chhavni covid yodhdha sanrakshan yojna के बारे में सब कुछ जानेगा।
क्या है Chhavni vivid yodhdha sanrakshan yojna
राजनाथ सिंह ने छावनी कोविद :योद्धा संरक्षण योजना जो कि एक लाइफ insurance है जिसका संचालन LIC के द्वारा किया जाना है।
इस योजना में लगभग 1000 वर्कर्स को 62 containment zone में काम करने वाले है उनके लिए लाया गया है।ये दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना वाहा का काम कर रहे है चाहे वे नर्स हो ,डॉक्टर हो या सफाई कर्मचारी ही सभी के लिए ये बीमा योजना है।इसमें भी चाहे वे परमानेंट वर्कर हो या कंटेक्ट्यूल सब के लिए ये लागू होगा।
इसकी घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक वेबिनार के जरिए दी साथ ही उन्होंने आला अधिकारी को इस ज़ोन में चल रही गतिविधियों का भी जायजा लिया।इसी वेबीनार में राजनाथ सिंह जी ने कहा कि और भी को केंद्र सरकार की योजना है वो लोगो तक सही तरीके से पहुंची है इस महामारी के वाबजूद।
आपको मालूम ही है कि जब से ये corona माहामारी फैली है तब से हमारे हैल्थ वर्कर और अन्य कार्यरत वर्कर अपनी जान को जोखिम में डाल के दिन रात काम कर रहे है।ऐसे में यह Chhavni covid yodhdha sanrakshan yojna-छावनी कोविड योद्धा संरक्षण योजना उनके लिए एक अच्छी सौगात है।इसमें 5 लाख तक का बिना का प्रावधान है।
अगर आप भी containment zone मे काम करते है तो आप भी इस छावनी कोविड योद्धा संरक्षण योजना का लाभ उठा सकत है।उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।आपके कुछ सवाल है तो आप कॉमेंट में हमसे पूछा सकते है।